-
Advertisement
#Himachal: इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 20 लाख रुपये के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
धर्मशाला। राज्य वन निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को बोनस मिलेगा। राज्य वन निगम लिमिटेड की 208वीं निदेशक मंडल की बैठक में 20 लाख रुपये के बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में आज यहां मिनी सचिवालय धर्मशाला में राज्य वन निगम लिमिटेड की 208वीं निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर वन मंत्री ने खनन के लिए वन भूमि को पट्टे पर देने, इको-टूरिज्म पर जोर देने और राज्य वन विकास निगम लिमिटेड की लाभप्रदता में सुधार के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों सहित अन्य गतिविधियों के विविधीकरण के लिए सहमति प्रदान की है।
घाटे से उबारने #रोजगार के साधन विकसित करने को #Pathania का प्लान
निगम को घाटे से उबारने के लिए राकेश महकमे के मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) एक प्लान लेकर आए हैं। शिमला से बाहर धर्मशाला में उन्होंने वन निगम (Forest Corporation) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (BOD) की बैठक में कुछ ऐसा ही निर्णय पारित करवाया है, जिससे निगम घाटे से भी बाहर आएगा तो रोजगार के साधन भी विकसित होंगे। इसके लिए निगम छह से सात हजार की ऊंचाई पर सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Power Plant) लगाएगा, इस कार्य के लिए हिम ऊर्जा की मदद ली जाएगी। प्रदेश में 7 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर जहां पेड़ों की संख्या कम हैं, वहां पर सोलर प्लांट्स लगाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर उत्पन्न बिजली को राज्य विद्युत बोर्ड को बेच कर वन निगम की आय में बढ़ोतरी की जाएगी।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वन निगम की आय को बढ़ाने के लिए नए उत्पादों पर भी जोर दिया जाएगा। निगम द्वारा फ्लोर टाइल्स, वॉल पैनलिंग के बाय प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे। इसके लिए नूरपुर और नाचन में दो आधुनिक प्रोसेसिंग युनिट्स लगाएं जाएंगे। बैठक में एचपीएसएफडीसी लिमिटेड के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पीसीसीएफ सविता, ललनुन सांगा, कार्यकारी निदेशक धविंदर सिंह, निदेशक नरेश चंद, निदेशक मान चंद ठाकुर, निदेशक बलविंदर कुमार, निदेशक आरएस पटियाल के अलावा धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया विशेत तौर पर उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…