-
Advertisement
भोरंज के कराह में खुलेगा हिमाचल का पहला राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
अशोक राणा/हमीरपुर। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने शनिवार को हमीरपुर जिले (Hamirpur District) के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के तहत कंज्याण गांव में ‘सरकार गांव के द्वार’ (Sarkar Gaon Ke Dwar) कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सीएम ने इस मौके पर जाहू में उप-तहसील, लदरौर में पुलिस चौकी, भरेड़ी में खेल हॉस्टल, समीरपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। जिले में 102 कनाल भूमि पर 50 करोड़ रुपये की लागत से कराह में प्रदेश का पहला राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल (Himachal First Rajiv Gandhi Day Boarding School) भी खोला जाएगा। सीएम ने पेयजल परियोजना लदरौर-पट्टा की डीपीआर बनाने के लिए फंड उपलब्ध कराने, कंज्याण में जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन खोलने और भोरंज कॉलेज में एमए हिंदी की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की।
एक साल के भीतर शुरू होगा प्राइमरी सेक्शन
सुक्खू ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पहले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के प्राइमरी सेक्शन (Primary Class) को एक साल के भीतर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमीरपुर में पहला अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) स्थापित किया जाएगा।