-
Advertisement
भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट बनीं हिमाचल की साक्षी कोचर
शिमला। परवाणू (Parwanoo) की निवासी और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बेटी साक्षी कोचर भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट बन गई हैं। साक्षी ने केवल 18 साल की उम्र में यह कारनामा किया है। उन्हें महज 7 महीने में अमेरिका से कमर्शियल पायलट का लाइसेंस (CPL) हासिल किया।
इससे पहले सबसे कम उम्र के कमर्शियल पायलट का पिछला रिकॉर्ड 19 वर्षीय मैत्री पटेल के पास था, जो सूरत के एक किसान की बेटी है। मैत्री को साक्षी के मेंटर कैप्टन एडी मानेक ने पायलट इंस्ट्रक्टर के तहत प्रशिक्षित किया था. चार महीने के प्रारंभिक सिद्धांत प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद साक्षी को एविएशन क्लब ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में उनके नामित प्रशिक्षण केंद्र के साथ उन्नत उड़ान प्रशिक्षण के लिए सिलेक्ट किया. साक्षी ने स्कूली शिक्षा परवाणू में ही साइंस स्ट्रीम से पूरी की है। व्यापारिक परिवार से नाता रखने वाली साक्षी की तमन्ना बचपन से ही पायलट बनने की थी। इस महंगे शौक को पूरा करने के लिए साक्षी अपने परिवार की सहायता और समर्थन को बड़ा सहारा मानती हैं।