-
Advertisement
हिमाचल की बेटी ने नेशनल गेम्स में जीता तलवारबाजी का सिल्वर
शिमला। हिमाचल के रोहड़ू की बेटी ज्योतिका दत्ता (Jyotika Dutta Of Rohru In Himachal Pradesh) ने गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स (National Games In Goa) में तलवारबाजी का सिल्वर जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। ज्योतिका दत्ता ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा और सेमीफाइनल में मणिपुर को हराया। फाइनल मुकाबले में ज्योतिका दूसरे स्थान पर रही।
ज्योतिका दत्ता अब तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 30 मेडल जीत चुकी है। ज्योतिका ने चार नेशनल गेम्स में तीन बार हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया है।
तलवारबाजी को भी मिले खेल कोटा
ज्योतिका दत्ता ने हिमाचल की स्पोर्ट्स पॉलिसी (Sports Policy Of Himachal Pradesh) में बदलाव कर इसमें तलवारबाजी (Fencing) को इसमें शामिल करने की मांग की है। अभी तक इनके खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में आरक्षण (Job Reservation) का प्रावधान नहीं है। ज्योतिका दत्ता हिमाचल के युवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलीं और तलवारबाजी को भी खेल कोटा (Sports Quota) देने की मांग की।
यह भी पढ़े:चम्बा: गोल्डन गर्ल सीमा ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता 10 हजार मीटर का गोल्ड
हिमाचल में खिलाड़ियों मिले सुविधा
हिमाचल में खिलाड़ियों को सुविधाओं की कमी है। यही वजह है कि खिलाड़ी हिमाचल से पलायन करते है। हिमाचल में तलवारबाजी जैसे खेल की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। ज्योतिका दत्ता ने पटियाला के साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) हॉस्टल में तलवारबाजी में अपनी दक्षता को निखारा है। ज्योतिका का अब अगला टारगेट वर्ल्ड कप (World Cup) में मेडल जीतने का है। उनका चयन 10 से 12 नवंबर तक इटली के मिलान (Milan) में होने जा रहे फेंसिंग वर्ल्ड कप के लिए हुआ है। इस वर्ल्ड कप में देश की मात्र चार खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जिनमें ज्योतिका भी शामिल है।