- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच जयराम सरकार ने फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाने या ना लगाने के लिए जनता से ही राय मांग ली है। सरकार ने एक लिंक जारी कर जनता से दो सवाल पूछे हैं, क्या बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाना चाहिए या नहीं। इसी तरह दूसरा सवाल ये पूछा गया है कि क्या लॉकडाउन हफ्ते में दो ही दिन शनिवार व रविवार को होना चाहिए। ऐसा उस वक्त हुआ है जब अनलॉक के दौरान मिली ढील के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा यकायक ही बढ़ने लगा है।
इसी बीच,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब जब कोरोना ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है तब सरकार जनता से ओपिनियन पोल के जरिए राय मांग रही है। मुकेश ने कहा सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
- Advertisement -