-
Advertisement
Himachal में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का बढ़ा मानदेय, जारी किए निर्देश
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। नए आदेशों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) के मानदेय में प्रतिमाह 500 रुपये, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय (Salary) में 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश सरकार ने सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) की बजट घोषणा को लागू करते हुए प्रदेश की करीब 36 हजार कार्यकर्ताओं और वर्करों के वेतन में बढ़ोतरी कर इन्हें राहत प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों को सरकार का तोहफा,अगले महीने इस खाते में आएंगे ज्यादा पैसे
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने हिमाचल की करीब 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्देश जारी कर दिए हैं। आंगनबाड़ी वर्करों (Anganwadi workers) को अब प्रति प्रतिमाह 7300 रुपये, सहायिकाओं को 3800 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 5200 रुपये मानदेय मिलेगा। पहली अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ मानदेय जारी किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास निदेशालय (Directorate of Women and Child Development) ने इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में सीएम जयराम ने प्रतिमाह 500 रुपयेए सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel