-
Advertisement
‘Himachal सरकार का Lockdown में अभी ढील देने का कोई विचार नहीं’
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। केंद्र द्वारा 14 अप्रैल तक के लिए देशव्यापी लॉक डाउन (Lockdown) किया गया है। वहीँ प्रदेश सरकार ने मौजूद हालत को देखते हुए सूबे में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। ऐसे में लॉकडाउन अवधि समाप्त होने का दिन नजदीक आने के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में इस बात को लेकर चर्चा छिड़ गई है कि हिमाचल में कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली ढील बढ़ाई जा सकती है। जिसके बाद प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने यह बात साफ़ कर दी है कि राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों के लगातार बढ़ने पर सरकार का रवैया सख्त ही रहेगा।
यह भी पढ़ें: First Hand: कर्फ्यू के बीच Head Constable से हाथापाई की कोशिश, FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार का लॉकडाउन में ढील देने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत सरकार के स्तर पर मंत्रणा जरूर चल रही है, लेकिन अभी हिमाचल सरकार ने इस संबंध में कुछ भी तय नहीं किया है। बता दें प्रदेश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की स्थिति है। यह जस की तस रह सकती है। जिन इलाकों में कोरोना वायरस के पाजिटिव मामले हैं, उनमें सख्ती है।