-
Advertisement
जेबीटी-डीएलएड की सुनो सरकार
मंडी। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के निजी और सरकारी संस्थानों में जेबीटी व डीएलएड के लिए लगातार प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन जेबीटी व डीएलएड कर चुके प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से असमर्थ है। यह बात हिमाचल प्रदेश जेबीटी व डीएलएड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने पड्डल में आयोजित एक बैठक के उपरांत कही। उन्होंनें कहा कि यदि सरकार जेबीटी और डीएलएड कर चुके प्रशिक्षितों को रोजगार नहीं दे पा रही तो उन्हें प्रदेश के जेबीटी व डीएलएड शिक्षण संस्थानों में कोर्स को बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही सरकार सभी जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षितों से बीएड करवानी चाहिए। जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा लंबे समय के बाद बैच वाइज जेबीटी के पदों को भरा जा रहा था लेकिन उस पर भी बीएड के उम्मीदवारों द्वारा स्टे करवा दिया गया। संघ का कहना है कि पूरे प्रदेश में 30 हजार के करीब जेबीटी डीएलएड के प्रशिक्षित बेरोजगार प्रदेश सरकार की नजरें इनायत का इंतजार है। इसके साथ ही बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि उन्होंनें बेरोजगार प्रशिक्षुओं की समस्या के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी मांगों को सरकार अनसुना करती आ रही है। इन्होंनें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अभी भी उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षु सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।