-
Advertisement
जयराम सरकार का फरमान, ‘मास्क नहीं तो मंदिर में दर्शन नहीं’
शिमला। जयराम सरकार ने प्रदेश की जनता को एक बार फिर फरमान जारी किया है। सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए फिर एक बार एसओपी जारी की है। राज्य सरकार ने श्रावण अष्टमी नवारात्रा को लेकर इसबार एसओपी जारी किए हैं। साथ ही सभी जिलों के आला अधिकारियों को आगाह किया है कि श्रावण महीने में मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर खासी निगरानी रखें। जारी किए गए एसओपी में कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही मंदिरों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रींनिंग की जाएगी। वहीं, मंदिरों में प्रवेश से पहले कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट लाने होंगे। राज्य सरकार ने सभी जिलों के आला अधिकारियों से कहा है कि वे बाजारों, डिपार्टमेंटल स्टोर, चौक चौराहों, भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करायें। साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप ने कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघन की बात भी मानी है। एडवाइजरी में कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में, विशेष रूप से सार्वजनिक परिवहन और सार्वजनिक स्थानों पर लोग कोरोना नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए बाजारों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि अधिकारी इन सभी जगहों पर कड़ी निगरानी रखें। अगर कोई प्रतिष्ठान या दुकानदार कोरोना नियमों का पालन नहीं करता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…