-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने 111 कृषि प्रसार अधिकारियों को बनाया एडीओ, दस दिन में करनी होगी ज्वाइनिंग
शिमला। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आ रहे हैं हिमाचल सरकार (Himachal Government) कर्मचारियों को खुश करती जा रही है। अब हिमाचल सरकार ने कृषि विभाग (Agriculture Department) के 111 कृषि अधिकारियों को एईओ का तोहफा दिया है। सरकार की ओर से पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर अब कृषि विकास अधिकारी प्रमोट किया गया है। हालांकि एडीओ दो साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे। इन अधिकारियों को दस दिन के अंदर जॉइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के कर्मचारियों को एरियर का तोहफा, सरकार ने जारी की अधिसूचना
इन आदेशों के तहत राजन कमल (Rajan Kamal) शर्मा को हमीरपुर के नादौन, रागिका गुप्ता को कांगड़ा (Kangra) के दाड़ी, संजय शर्मा को शिमला (Shimla) के ठियोग, किरन गुप्ता को शिमला, अजय पाल को ऊना, विनोद कुमार को हमीरपुर के मीहर, मधुसूदन शर्मा को कुल्लू, अंजना देवी (Anjna Devi) को पालमपुर, महेंद्र शर्मा को करसोग, दीपक कुमार को सिरमौर के सतौन, बलदेव चंद (Baldev Chand) को सरकाघाट और पवन कुमार को मंडी के सुंदरनगर में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) को एडीओ बंगाणा, राजीव कुमार को नगरोटा बगवां, सुनील कुमार को नालागढ, शैली मेहता को कांगड़ा के जाच्छ, सुमन चंदेल को हमीरपुर, सोमराज को ऊना के दौलतपुर, नीलम सूद को पालमपुर, विजय कुमार को कांगड़ा बडूखर, निशा कुमारी को पालमपुर, सुनीता शर्मा को हरोली के सलोह, आदर्श कुमार (Adarsh Kumar) को चंबा के चुवाड़ी और सुनीता वालिया (Sunita Walia) को नगरोटा सूरियां में तैनाती दी गई।
वहीं सुरेंद्र माधवी को मंडी के छत्तर, मनोज कुमार (Manoj Kumar) को किन्नौर के भावानगर, राजेश कुमार को बिलासपुर, कर्मसिंह को साहू चंबा, घनश्याम को निरमंड, सुनील कुमार को जुब्बल, शिव राम को मंडी, गोपाल चंद को मंडी के टिक्कन, हमेंद्र कुमार को जंजैहली, हरिकृष्ण को केलोंग, रमेश कुमार को ननखड़ी, तिलकराज को दाड़लाघाट, तुसली राम को सुंदरनगर, पुरुषोतम राम को चंबा के मंगला, तेज सिंह को तीसा के बेरागड़, गावनी राम सुंदरनगर और नवीन कुमार को मंडी के भंगरोटू में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए।
इस प्रकार कमलजीत सिंह चीमा को कांगड़ा के बड़ोह, मनमोहन सिंह को सोलन के मझोली, रश्मी भटनागर को नाहन के ददाहू, अजय कुमार को सोलन के रामशहर, सुरेश कुमार को मंडी के गोहर, राजेंद्र सिंह ठाकुर को रिवालसर, कर्मचंद को मंडी के साइगलो, राजेश कुमार को बरठी, धनीराम ठाकुर (Dhaniram Thakur) को कंडाघाट, अरुण कुमार को झंडुता, हरीश कुमार को करसोग, दीपल कृष्ण को करसोग, यशपाल को शिमला के बसंतपुर, श्याम लाल को बिलासपुर के हरलोग, ताराचंद को कुल्लू के लारजी, बलवंत ठाकुर को तीसा, रूपलाल को नादौन, राम स्वरूप शर्मा को सोलन और रत्न लाल ठाकुर को नयना देवी में तैनाती दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group