-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने तीन रुपए के हिसाब से 100 किसानों से खरीदा 378 क्विंटल गोबर
Himachal Govt start Purchasing Cow Dung: हिमाचल सरकार ने अपनी दस गारंटियों (Ten Guarantees) में से गोबर खरीद की गारंटी ( Cow Dung Purchase Guarantee) को पूरा करते हुए दस जिलों में गोबर की खरीद शुरू कर दी है। 11 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरा होने पर गोबर खरीद को हरी झंडी दिखाई थी। सरकार ने अभी तक 100 किसानों से 378 क्विंटल खाद खरीद ली है। किन्नौर और लाहुल स्पीति दो कबायली जिलों को छोड़कर दस जिलों में गोबर की खरीद शुरू कर दी है। ये जानकारी कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार (Agriculture Minister Choudhary Chandra Kumar)ने दी है।
उन्होंने कहा कि किसानों से पांच और दस किलो के पैकेट में गोबर खाद (Cow dung in five and ten kilo packets)खरीदा जा रहा है। ठेकेदार को पांच रुपए किलो के हिसाब से एकत्रित करने और ट्रांस्पोर्ट के दिए जा रहे हैं। आगे सरकार इसको 11 से12 रुपए किलो के हिसाब से बेचेगी। हालांकि सरकार ने दो रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीद की गारंटी दी थी। अब तीन किलो के हिसाब से खरीदे रहें हैं। लेकिन किसान( farmer) अब 5 से आठ रुपए किलो के हिसाब गोबर बेचने की बात कह रहे हैं। यदि गोबर खरीद का अच्छा रिस्पॉन्स (Response)रहा तो रेट बढ़ाने के बारे में सोचेंगे।
संजू चौधरी