किसानों की आमदनी में होगा इजाफा, गोबर खरीदेगी ये कंपनी
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने किया ऐलान
Update: Tuesday, July 26, 2022 @ 2:55 PM
देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए कार्यक्रम और योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से
किसानों (Farmers) को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। अब किसान गोबर के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकेंगे। दरअसल, सरकार की तरफ से किसानों से गाय और भैंस के
दूध के अलावा गोबर खरीदने की घोषणा की गई है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board) की कंपनी किसानों से गाय और भैंस के दूध के अलावा उनका गोबर भी खरीदेगी। इसके बाद इस
गोबर का इस्तेमाल बिजली, गैस और जैविक खाद बनाने में किया जाएगा।
बता दें कि नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड की सब्सिसिडयरी कंपनी एनडीडीबी मृदा लिमिटेड की शुरुआत केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने की है। ये कंपनी
किसानों के पशुओं का गोबर खरीदकर उससे बिजली, गैस आदि के साथ जैविक खाद बनाएगी। मंत्री रूपाला ने बताया कि एनडीडबी मृदा लिमिटेड की तरफ से गाय-भैंस का गोबर खरीदने से किसानों की अतिरिक्त आय होगी। इस योजना का गुजरात में सफल परीक्षण हो चुका है।