-
Advertisement
कोरोना योद्धाओं का सम्मान
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ( Governor Bandaru Dattatreya)ने आज राजभवन में लक्ष्मी नारायण कल्याण संस्थान ( Laxmi Narayan Welfare Institute)के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है। कई सामाजिक संस्थान भी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि गत आठ महीनों में बहुत परिवर्तन हुए हैं। लोग सतर्कता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों के दौरान अधिक सतर्क रहने तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं और इसके लिए मास्क पहनना और परस्पर दूरी का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।