-
Advertisement
युवाओं को विकसित भारत की दिशा में सहयोग के लिए आगे लाएं: राज्यपाल
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने 2047 में विकसित भारत (Developed India By 2047) की दिशा में सहयोग के लिए युवाओं को आगे लाने का आह्वान किया है। राज्यपाल सोमवार को ‘‘विकसित भारत @ 2047-वॉयस ऑफ यूथ’’ विषय पर राजभवन (Governor House) में आयोजित कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले 25 वषों में विकसित भारत बनाने में युवाओं की ऊर्जा को हमें रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है। कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक, प्रति-कुलपति, अधीष्ठाता, प्रधानाचार्य, प्राचार्य और फैकल्टी मैंबर्स ने भाग लिया।
शिक्षण संस्थाओं में बढ़ते नशे पर जताई चिंता
राज्यपाल ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World Fifth Economy) है और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। ‘‘2047 तक, भारत एक विकसित राष्ट्र की सभी विशेषताओं के साथ 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दिनों एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) में हुई घटना विचलित करने वाली है। नशा शिक्षण संस्थानों तक पहुंच रहा है, जिस पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय स्तर पर विकसित भारत के इस महत्वपूर्ण अभियान में देश की युवा शक्ति के सुझावों को प्राप्त कर उन्हें एक डाक्यूमेंट (Document) के तौर पर प्रस्तुत करें।