-
Advertisement
सरकार ने राजस्व विभाग के 4 पदों को स्टेट काडर में बदला, अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल सरकार ने राजस्व विभाग (Revenue Department) में संभागीय और जिला स्तर के अधीक्षक ग्रेड 2 (ग्रुप बी), सीनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी), स्टेनो टायपिस्ट/जूनियर स्केल, स्टेनोग्राफर (ग्रुप सीवाय)/सीनियर स्केल पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप बी), स्टेनोग्राफर ग्रुप (सीवाय) और क्लर्क/जेओए (ग्रुप सी) को स्टेट काडर (State Cadre) में शामिल करने के निर्देश जारी किए हैं।मंगलवार को जारी अधिसूचना (Notification) में यह निदेश जारी किए गए हैं। अब ये सभी पद जिला/संभागीय कैडर (District/Divisional cadre) के बजाय स्टेट कैडर में माने जाएंगे। इस कैडर का नियंत्रण प्राधिकर्ता के रूप में निदेशक लैंड रिकॉर्ड (Director Land Records) के पास रहेगा। सेवा संबंधी मामलों और अन्य प्रशासकीय मसलों को लेकर बाद में अधिसूचना जारी की जाएगी।
खंड विकास अधिकारियों का भी तबादला
राज्य सरकार ने 7 खंड विकास अधिकारियों( BDO) के भी तबादले किए हैं और इस सबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक टूटू विकास खंड में बतौर बीडीओ सेवाएं दे रहे निशांत शर्मा को हमीरपुर जिला के नादौन विकास खंड के बीडीओ का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, बीडीओ बिलासपुर कुलवंत सिंह को बीडीओ भोरंज का कार्यभार सौंपा गया है। मंडी जिला के गोलापुर में सेवाएं दे रही अस्मिता ठाकुर पोस्टिंग के नए आदेशों तक राज्य हेडक्वार्टर को ज्वाइन करेंगी। वहीं बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल भी राज्य मुख्यालय में पोस्टिंग के आगामी आदेशों तक सेवाएं देंगे। बीडीओ गगरेट हिमांशी को बीडीओ हमीरपुर लगाया गया है। बीडीओ धर्मशाला ओमपाल को बीडीओ अंब बनाया गया है। इसके अलावा सुशील कुमार को जो वर्तमान में बीडीओ अंब है। वह आगामी आदेशों तक राज्य मुख्यालय को ज्वाइन करेंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल के साथ व्यवस्था का भी बेड़ा गर्क किया बीजेपी ने: सुक्खू