-
Advertisement
Big Breaking : हिमाचल के कर्मचारियों को इस बार पहली को वेतन,नौ अक्टूबर को मिलेगी पेंशन
Himachal Govt Employees Get Salary On 1st October: हिमाचल में करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मियों (Government Employee) के लिए गुड न्यूज है। इस बार सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन (Salary) पहली अक्तूबर तथा पेंशन (Pension) का भुगतान 9 अक्तूबर, 2024 को दिया जाएगा। मंगलवार को पहली तारीख है। इस दिन सरकारी कर्मियों को वेतन मिल जाएगा लेकिन पौने दो लाख के करीब पेंशनर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
सितंबर में पांच तारीख को मिला था वेतन
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा सरकारी कोषागार में होने वाले ‘नकदी के प्रवाह’ की समीक्षा करने के पश्चात् निर्णय लिया गया है कि सरकारी कर्मचारियों (Government Employee) को सितंबर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9 अक्तूबर, 2024 को किया जाएगा। पिछले माह प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन 5 सिंतबर व पेंशनरों को 10 सितम्बर 2024 को पेंशन का भुगतान किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीकों से उपयोग करने की दिशा में यह कदम उठाया गया था। इस दिशा में राज्य सरकार को होने वाली प्राप्तियों और खर्चे में असंतुलन को कम करके यह प्रयास किया जा रहा है कि ऋण राशि सही समय पर ली जाए, जिससे ऋण पर दिये जाने वाले ब्याज पर कम से कम खर्च हो।
सीएम विस में की थी स्थिति स्पष्ट
प्रवक्ता ने कहा कि 4 सितम्बर, 2024 को सीएम ने विधानसभा(Vidhansabha) में स्पष्ट किया था कि सितम्बर महीने के वेतन के लिए वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद 28 या 29 सितम्बर को इस पर फिर से निर्णय लिया जाएगा क्योंकि कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने बैंकों से ऋण लिया है तथा मासिक किश्त पहली तारीख को अदा करनी पड़ती है।
संजू चौधरी