-
Advertisement
हिमाचल: फसल बीमा में अब लीची, अमरुद और अनार भी जुड़े, बागवानों को बड़ा फायदा
लेख राज धरटा/ शिमला। हिमाचल सरकार ने फसल बीमा योजना (Crop Insurance Scheme) के तहत अब लीची, अमरुद और अनार को भी शामिल किया है। इन तीनों फसलों को फसल बीमा योजना के दायरे में लाकर सरकार ने बीमा राशि (Compensation Amount) में भी बड़ा इजाफा किया है। भारी बारिश, ओलावृष्टि और तापमान में गिरावट या उछाल (Temperature Imbalance) होने पर फसलों को नुकसान के एवज में राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना में संशोधन किया है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को यहां कहा कि मौसम पर आधारित फसल (Weather Depended Fruits ) बीमा योजना में सेब, आम, प्लम, आडू, नींबू के अलावा तीन अन्य फलों-लीची, अमरुद और अनार को भी जोड़ा गया है।
इतना बढ़ा नुकसान का मुआवजा
प्रेस वार्ता में नेगी ने कहा कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तापमान में उतर-चढ़ाव से किसानों को कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है। PMFBY के माध्यम से नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने इस योजना में संशोधन कर बागवानों को राहत (Relief To horticulturist) देने का निर्णय लिया है। सेब के लिए पहले प्रति पौधा 800 रुपए अधिकतम मुआवजा दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 1500 किया गया है। इसी तरह आम का मुआवजा 620 से 750, नींबू का 495 से 750, आडू का 475 से 750 और प्लम का 520 से 750 रुपए कर दिया है। लीची के लिए 950, अमरूद के लिए 350 और अनार के लिए 650 रुपए का मुआवजा मिलेगा।