-
Advertisement
80 हजार करोड़ कर्ज के बावजूद जरूरी विकास कार्य रुके नहीं हैं: विक्रमादित्य
वीरेंद्र भारद्वाज/ मंडी। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) का कहना है कि 80 हजार करोड़ रुपए के कर्ज (Debt) के बाद भी प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार (Priority Basis) पर विकास कार्य को पूरा कर रही है। विक्रमादित्य शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गंभीर वित्तीय संकट के बाद भी जरूरी विकास कार्य रूके नहीं हैं।
विक्रमादित्य ने कहा कि लोग सरकार के समक्ष बहुत सी मांगें तो रख रहे हैं, लेकिन जो मांग बहुत ज्यादा जरूरी है, उसे ही पूरा करना संभव हो रहा है। प्रदेश सरकार वित्तीय संकट से पार पाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने थलौट डिवीजन के तहत 107 करोड़ की विभिन्न परियोजना (Development Projects) के उदघाटन और शिलान्यास भी किए।
यह भी पढ़े:जल्द बनेगा पंडोह का पुल, केंद्र से 152 करोड़ मिलने का इंतजार- बोले विक्रमादित्य
राम के नहीं, काम के नाम पर वोट दें: प्रतिभा सिंह
इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह (HPCC Chief Pratibha Singh) ने कहा कि जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और लोगों को धर्म के नाम पर बांटने के लिए बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग काम के आधार पर वोट दें और देखें कि आपदा की घड़ी में कौन उनके साथ खड़ा रहा। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले से सीएम रहे जयराम ठाकुर (Former CM Jairam Thakur) ने सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के बारे में ही सोचा। द्रंग के विकास के लिए आया पैसा भी अपने क्षेत्र में ले गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपना दूसरा घर कहने वाले पीएम मोदी अब जनता के दुख-दर्द में उनके साथ क्यों नहीं खड़े हैं।