-
Advertisement
हिमाचल: 7 आईएएस और राज्य सचिवालय सेवा अधिकारी किए इधर से उधर, जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो आईएएस (IAS) सहित पांच राज्य सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश (Transfer and Posting Order) जारी किए हैं। इसको लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विशेष सचिव (उद्योग, आदिवासी विकास और कृषि) चंद्र प्रकाश वर्मा (Chandra Prakash Verma) को जनजातीय विकास, राजस्व और वन का विशेष सचिव लगाया गया है। वहीं वह अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास, आयुक्त विभागीय जांच के पद का भी अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। इसके अलावा विशेष सचिव (एमपीपी और पावर, एनसीईएस और वन) किरण भड़ाना अब विशेष सचिव (एमपीपी और पावर, एनसीईएस और उद्योग) के रूप में कार्य करेंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादला और तैनाती आदेश दिए
इसके साथ ही अवर सचिव जगन्नाथ उपाध्याय को अवर सचिव (गृह) लगाया गया है। वह संयुक्त सचिव (राजस्व) सुनील वर्मा को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे। वहीं अवर सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) टेक चंद गोस्वामी को अवर सचिव (शिक्षा) में तैनाती दी गई है। अवकाश पर चल रहीं उप सचिव (शिक्षा) मीना शर्मा के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इसी तरह से अवर सचिव (कृषि) पूनम शर्मा को अवर सचिव (एसएडी एवंजीएडी) लगाया गया है। एचपीएसएस अधिकारी गीता शर्मा को पदोन्नत कर अवर सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह एचपीएसएस अधिकारी सुधा शर्मा को पदोन्नत कर अवर सचिव (कृषि) के पद पर तैनात किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…