- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने शनिवार को पांच आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के तबादला व तैनाती के आदेश (Transfer and Posting Orders) जारी किए हैं। प्रदेश सरकार ने यह आदेश सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर जारी किए। जारी किए गए आदेशों के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी को एडीजी एसवीएंडएसीबी लगाया गया है। इसके अलावा आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी (IPS Satwant Atwal Trivedi) एडीजी जेल के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी। इसी तरह से एडीजी एवं कमांडेंट जनरल, अग्निशमन सेवाएं और सिविल सेवाएं एसपी सिंह को एडीजी सीआईडी लगाया गया है।
वह एडीजी एवं कमांडेंट जनरल गृह रक्षक, अग्निशमन सेवाएं व सिविल सेवाएं के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। वहीं आईजी एसपीएंडएसीबी रामेश्वर सिंह ठाकुर को आईजी सीआईडी (इंटेलिजेंस) तैनात किया गया है। जबकि एसपी लोकायुक्त शिमला रंजना चौहान का तबादला (Transfer) एसपी जेल शिमला में किया गया है। वहीं तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस पीडी प्रसाद को 31 मई को हिमांशु मिश्रा की सेवानिवृति पर आईजीपी एसआर शिमला तैनात करने का फैसला लिया गया है। वहीं, एसपी (वेलफेयर) विनोद कुमार (एचपीपी) को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- Advertisement -