-
Advertisement
अब हिमाचल में डॉक्टर्स हड़ताल की राह पर, ध्यान दे सरकार: जयराम
लेखराज धरटा/शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शनिवार को प्रदेश की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) को लेकर जोरदार हमला करते हुए कहा कि राज्य में डॉक्टर्स हड़ताल (Doctors Strike) पर जाने की बात कर रहे हैं। सरकार को इस मामले में ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार को सुनिश्चित कराना चाहिए कि स्वास्थ्य से जुड़े मसलों को वह गंभीरता से सुलझाए।
उन्होंने एक बयान में कहा कि सरकार हिमकेयर (Himcare) में लोगों का इलाज होना भी सुनिश्चित करे, क्योंकि भुगतान लंबित होने की वजह से लोगों के इलाज नहीं हो पा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Wishes For Lohhi And Makar Sankranti) दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग स्वस्थ्य और खुशहाल रहें यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
सीमेंट के दाम नहीं बढ़ें
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीमेंट (Cement) के दाम बढ़ने की खबरें आ रही हैं। अभी प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। 15 हजार से ज़्यादा लोगों के घर पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं। घरों के निर्माण में सीमेंट महत्वपूर्ण सामान है। आपदा की मार झेल रहे लोगों पर सीमेंट के दाम की दोहरी मार पूरी तरह से अमानवीय है। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि न सीमेंट के दाम बढ़ें (Price Hike) और न ही भवन निर्माण से जुड़े अन्य किसी प्रकार के समान के।