-
Advertisement
हिमाचल सरकार कल पर्यटकों के हुड़दंग मामले का हिमाचल हाईकोर्ट में देगी जवाब
शिमला। हिमाचल के मनाली, मणिकरण और बिलासपुर में पंजाब के पर्यटकों (Tourists Of Punjab) द्वारा मचाए हुड़दंग पर कल हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कल यानी सोमवार को हिमाचल सरकार (Himachal Govt) हिमाचल हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिस का जवाब देगी। हिमाचल हाई कोर्ट ने मणिकरण हुड़दंग मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। हिमाचल में अलग अलग जगह खालिस्तान के समर्थन में नारे (Slogans in Support of Khalistan) लगाने और मणिकरण में पर्यटकों द्वारा तोड़फोड़ से हिमाचल वासी दहशत में हैं। मीडिया में प्रकाशित हुई रिपोर्टस के आधार पर हिमाचल हाईकोर्ट ने स्वतरू संज्ञान लिया और मुख्य सचिव व डीजीपी (DGP) सहित अन्य संबंधित अफसरों को नोटिस (Notice) जारी कर जवाब मांगा है।
हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court ) ने इस मामले को 13 मार्च यानी कल सोमवार के लिए लिस्टिड किया था। हिमाचल हाईकोर्ट में मणिकरण मामले के बारे सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ करेगी। बता दें कि इसी खंडपीठ ने 6 व 7 मार्च को पंजाब के युवाओं द्वारा मणिकरण में मचाए गए हुड़दंग और तोड़फोड़ पर संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट के संज्ञान लेते ही प्रदेश पुलिस एकदम से हरकत में आ गई है। डीजीपी हिमाचल प्रदेश ने तत्काल तीन सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया है। डीआईजी मधुसूदन (DIG Madhusudan) के नेतृत्व में एसआईटी मामले की जांच कर रही है। कल पुलिस की जांच रिपोर्ट और सरकार के एक्शन पर हिमाचल हाईकोर्ट में जवाब देना है।