-
Advertisement
हिमाचल के आपदा प्रभावितों को दोहरी राहत; अब एलपीजी किट, राशन भी फ्री में
शिमला। हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक आपदा (Himachal Calamity) से प्रभावित परिवारों को सुक्खू सरकार ने दोहरी राहत का ऐलान किया है। किराए पर आवास के लिए वित्तीय सहायता (Financial Assistance For Rented Accommodation) का ऐलान करने के बाद अब सरकार ने आपदाग्रस्त परिवारों के लिए फ्री में एलपीजी किट (Free LPG Kit) और राशन (Ration) देने की घोषणा की है। यह सुविधा 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को इसका ऐलान किया। इससे पहले सरकार ने आवास किराये पर लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 5,000 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी।
यह सामान मिलेगा गैस किट में
निःशुल्क घरेलू रसोई गैस कनेक्शन किट में एक एलपीजी सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, हॉट प्लेट, सुरक्षा पाइप शामिल होंगे। एलपीजी घरेलू रिफिल और ब्लू बुक की लागत सहित सभी संबंधित खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से आपदा प्रभावित परिवारों को बिना किसी वित्तीय बोझ के खाना पकाने सहित अन्य सुविधाएं (Cooking Facility) सुनिश्चित हो सकेंगी।
राशन सामग्री में यह सामान होंगे
राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन के अलावा निःशुल्क राशन भी उपलब्ध करवाएगी। इस आवश्यक सामग्री के राशन पैकेज में 20 किलोग्राम गेहूं आटा, 15 किलोग्राम चावल, 3 किलोग्राम दाल, एक लीटर सरसों का तेल, एक लीटर सोया रिफाइंड तेल, एक किलोग्राम डबल फोर्टिफाइड नमक और 2 किलोग्राम चीनी शामिल है। निःशुल्क राशन की यह सुविधा 31 मार्च, 2024 तक प्रदान की जाएगी। संबंधित ज़िला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और खाद्य निरीक्षक इन आवश्यक वस्तुओं का उचित वितरण किराये के आवास में रहने वाले प्रभावित परिवारों तक सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़े:अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: 500 रुपये में मिलेगा वीआईपी टिकट,18 देश बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group