-
Advertisement
हिमाचल पूर्व सैनिकों को ये बैंक देगा ज्यादा ब्याज, लोन पर भी मिलेगी सुविधा
हमीरपुर। हिमाचल में ग्रामीण बैंक पूर्व सैनिकों को एफडीआर (FDR) पर ज्यादा ब्याज देगा। यही नहीं इसके अलावा और भी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। यह घोषणा शुक्रवार को जिला सैनिक वेलफेयर विभाग (Sainik Welfare Department) की ओर से हिमाचल ग्रामीण बैंक (Himachal Gramin Bank) के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में की गई।
यह भी पढ़ें:दलाई लामा बोलें: दुनिया में सभी लोग सुख चाहते हैं, इसके लिए करुणा जरूरी
इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं से पूर्व सैनिकों और सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री फोर्स जवानों के लिए दो स्कीम को लांच (launch Two Schemes) किया गया है। कार्यक्रम में बैंक के चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि सैनिक वेलफेयर निदेशालय (Directorate of Sainik Welfare) की ओर से ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त एमएस शर्मा भी मौजूद थे। वहीं सेवानिवृत्त मनोज राणा डिप्टी डायरेक्टर सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेंट वीरेंद्र कुमार चौहान रीजनल मैनेजर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
बैंक की ओर से दो स्कीम को इस मौके पर लांच किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों और पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के पूर्व जवानों के लिए एफडीआर पर 50 पैसे ज्यादा ब्याज मिलेगाए जो वर्तमान में ब्याज चल रहा है उससे यह राशि ज्यादा होगी। दूसरी स्कीम लोन लेने वालों के लिए है। लोन लेने पर 25 पैसे कम ब्याज देना पड़ेगा। इस अवसर पर बैंक की ओर से पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें इन स्कीमों के प्रति जागरूक किया गया। शर्मा ने कहा यह सैनिक फोर्स से सेवानिवृत्त हुए हैं, जीवन से नहीं। इन स्कीमों का पूर्व सैनिकों को लाभ मिलेगा। बैंक के चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में बैंक की ओर से ब्रांच को भी खोलने का प्रोसेस चल रहा है। स्वीकृति मिलते ही इन ब्रांचों को हिमाचल में खोला जाएगा।