-
Advertisement
आरोपः स्वास्थ्य विभाग ने 15750 में खरीदा 9100 रुपये का Oxygen Gas Cylinder
मंडी। कोरोना (Corona) काल से सवालों के घेरे में घिर रहे प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पर अब एक और गंभीर और संगीन आरोप लगा है। आरोप है कि 9100 रुपये में मिलने वाले ऑक्सीजन गैस सिलेंडर (Oxygen Gas Cylinder) को स्वास्थ्य विभाग ने 15750 में खरीदा और दिल्ली की एक फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी खजाने को चपत लगा डाली। दस्तावेजों के साथ यह आरोप मंडी जिला में मांडव्य एयर इंडस्ट्री और आरडी गेस प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों सुधांषू कपूर और आरपी कपूर ने पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए। इनका कहना है कि प्रदेश में जो फर्में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई करती हैं, वह काफी कम दरों पर यह सप्लाई प्रदेश के अस्पतालों (Hospitals) में वर्षों से दे रही हैं, जिसमें इनकी फर्में भी शामिल हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने प्रदेश की फर्मों के खिलाफ साजिश रचते हुए सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) के माध्यम से दिल्ली की एक फर्म को लाभ पहुंचाने के मकसद से महंगे दामों पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर खरीदे। जिस ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की सप्लाई इनकी फर्म 9100 रुपये में देती है, उसे स्वास्थ्य विभाग ने 15750 रुपये में जबकि 13500 रुपये की कीमत वाले सिलेंडर को 18500 रुपये में खरीदा गया। सुधांषू कपूर का कहना है कि अधिकारी प्रदेश की फर्मों को टारगेट करके सरकार की छवि को खराब करने की साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नगर निगम में शामिल होने वाले गांवों से नहीं लिया जाएगा 5 वर्ष तक #Tax
सुधांषू कपूर का कहना है कि उच्चाधिकारियों ने यह सारा काम मिली भगत से किया है। इनके रेट जानने के बाद इन्हें काम ने देकर सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर महंगे दामों पर खरीदे गए। इन्होंने इसकी एक शिकायत सभी दस्तावेजों और अधिकारियों के नामों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), सीएम जयराम ठाकुर, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य निदेशक को भेज दी है। इन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page