-
Advertisement
हिमाचल: स्वास्थ्य विभाग ने 12 मैटर्न और 23 वार्ड सिस्टर्स को दिया पदोन्नति का तोहफा
मंडी। स्वास्थ्य विभाग ने लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रही मैटर्न और वार्ड सिस्टर को पदोन्नत कर दिया है। विभाग ने 12 मैटर्न को नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट और 23 वार्ड सिस्टर्स को मैटर्न बनाया है। हिमाचल सरकार की ओर से की गई पदोन्नति के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष अरुणा लूथरा ने कहा कि सरकार ने पदोन्नति सूची जारी कर नर्सिंग स्टाफ को राहत प्रदान की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के इस जिला में 102 जेबीटी को मिला पदोन्नति का तोहफा, यहां जाने पूरी लिस्ट
इन्हें मिली पदोन्नति
अरूणा ने कहा कि पदोन्नति पाने वाली वार्ड सिस्टर्स में मोङ्क्षहद्र केएनएच शिमला, सुनीता चौधरी टांडा, अरुधा शर्मा सीएचसी ऊना, यमुना नेगी व गीता देवी को एमजीएमसीएस खनेरी, शशिकला शर्मा को आरएच सोलन, इंदु गौर को टांडा, विद्या देवी को आरएच ऊना, शैली सोनी को आरकेजीएमसी हमीरपुर, रीता कुमारी को जैडएच धर्मशाला, निर्मला देवी को आरकेजीएमसी हमीरपुर, चंबा देवी व मीना कुमारी को नेरचौक मेडिकल कालेज, राधा ठाकुर को आइजीएमसी शिमला, उर्मिला शर्मा को सीएच पांवटा साहिब, मीरा देवी को टांडा, प्रभा नेगी को डीडीयू शिमला, अरुणा कुमारी को जैडएच मंडी, नीलम कुमारी को सीएच सुंदरनगर, प्रभा शर्मा को डीडीयू शिमला, कमला देवी आइजीएमसी शिमला, तृप्ता कुमारी को सीएच ज्वालामुखी, सुनीता राणा को आइजीएमसी शिमला में तैनाती दी गई है। इस पदोन्नति के लिए अध्यक्ष अरुणा लूथरा, महासचिव सीता ठाकुर, संयुक्त सचिव एस ठाकुर, वीना राणा, अनीता पुरी सहित अन्य सदस्यों ने सीएम जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल सहित निदेशक स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।