-
Advertisement
हिमाचल: फील्ड से वापस आएंगे हेल्थ वर्कर्स, कोरोना मामालों में कमी देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला
शिमला। कोरोना काल (Corona Period) में फील्ड में तैनात किए गए स्वास्थ्यकर्मियों (HealthWorkers) को विभाग वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, कोरोना काल में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों, फार्मासिस्ट और नर्सों की फील्ड में ड्यूटियां लगाई थीं। अब जब कोरोना के मामले बीते कुछ महीनों से कम आने लगे हैं, तो सरकार (Government) ने स्वास्थ्य कर्मियों को वापस अस्पतालों और अन्य चिकित्सा संस्थानों में भेजने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल खुलने के बाद अध्यापकों को भी वापस भेजा जाना है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें कुलदीप राठौर को आशंका, सरकार सीमेंट कंपनियों से ले रही चुनावी चंदा
धीरे धीरे बुलाए जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जहां उपचुनाव होना है, वहां तैनात कर्मचारियों को वापस नहीं बुलाया जाएगा। अन्य जिलों में भी एक साथ नहीं, बल्कि धीर-धीरे फील्ड में तैनात कर्मचारी वापस बुलाए जाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर की आहट दिखने पर स्वास्थ्यकर्मी वापस फील्ड में भेजे जा सकते हैं। सूबे के सभी डीसी ने भी सरकार से स्टाफ को वापस बुलाने की पैरवी की है। खास बात यह है कि हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में कोरोना का एक भी गंभीर मामला नहीं है। हालांकि, प्रदेश में प्रतिदिन 2 से 3 लोगों की मौत हो रही है।
कोरोना के 1300 एक्टिव मामले
जयराम सरकार यह तर्क दे रही है उक्त व्यक्ति किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में कोरोना के कारण इनकी मौत हुई है। प्रदेश में इस समय करीब 13 सौ कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रतिदिन प्रदेश में डेढ़ सौ नए मामले दर्ज हो रहे हैं, इनमें कोई लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है और तीन चार दिन के बाद यह लोग ठीक भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि वैक्सीन लगाने से कोरोना के मामलों में कमी आई है। कोरोना को लेकर जिन जिलों में ज्यादा मामले आ रहे थे, वहां ज्यादा स्टाफ तैनात किया गया था, कुछेक कर्मियों को वापस बुलाने पर विचार चल रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page