-
Advertisement
जापान की 2835 करोड़ की वित्तीय मदद से सुधरेगी हिमाचल के अस्पतालों की दशा
शिमला। हिमाचल के बड़े अस्पतालों में मरीजों के दबाव को कम करने के लिए राज्य सरकार ग्रामीण स्तर के अस्पतालों में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी। इसके लिए सरकार जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (Japan International Corporation Agency) (JICA) से वित्तीय मदद लेगी। लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार ने जापान इंटरनेशनल को ऑपरेशन एजेंसी यानी जाइका का सहयोग लेने पर विचार किया है।
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर खर्च होंगे 400 करोड़
ग्रामीण स्तर के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) देने के लिए राज्य सरकार जाइका से 2835 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। राज्य सरकार ने प्रदेश में त्रि-स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे के लिए 1620 करोड़ रुपए आवंटित करने की योजना बनाई है। जिसमें 1010 करोड़ रुपए हमीरपुर, चंबा और नाहन में नए चिकित्सा महाविद्यालयों को सुदृढ़ करना पर खर्च किए जाएंगे।
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर (Dr. Radhakrishnan Govt Medical College Hamirpur) में कैंसर से संबंधित सुपर-स्पेशियलिटी सेवाएं देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं हाई-एंड डायग्नोस्टिक क्षमता के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सरकार नर्सिंग कॉलेज और नए मेडिकल कॉलेज में जाइका की मदद से हाई-एंड डायग्नोस्टिक क्षमता के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही कह चुके हैं कि लोगोa को उनके घर-द्वार के पास विश्व स्तरीय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।