-
Advertisement
नेशनल चैंपिनयनशिप के लिए हिमाचल की U-19 खोखो टीम नासिक रवाना
सुभाष/ स्वारघाट। महाराष्ट्र के नासिक (Nasik In Maharashtra) में मंगलवार से होने वाली नेशनल खोखो चैंपियनशिप (National Kho Kho Championship ) के लिए हिमाचल प्रदेश की U-19 खोखो टीम रविवार को आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। लड़कों की टीम के कप्तान सिरमौर (Sirmour) के नितिन हैं, जबकि लड़कियों की टीम की कप्तानी सोलन (Solan) की पूजा को सौंपी गई है।
टीम को बिलासपुर (Bilaspur) के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोबा में पांच दिन की ट्रेनिंग दी गई है। नेशनल चैंपियनशिप 12 से 16 दिसंबर 2023 तक चलेगी। टीम के साथ कोच और मैनेजर के रूप में हमीरपुर से राजेश कुमार, सिरमौर से प्रभात शर्मा, सोलन से विनोद कुमार, शिमला से सलोचना शर्मा को शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग ने पवन कुमार बिलासपुर को चीफ-डी-मिशन (Chief De Mission) बनाया है। पवन कुमार ने दोनों टीमों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उप शिक्षा निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग बिलासपुर ने सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।