-
Advertisement

Himachal का बंदा चंडीगढ़ में गन प्वाइंट पर लूटा-पीटा भी सामान भी ले गए
Himachal News: सिटी ब्यूटीफुल (City Beautiful) के नाम से मशहूर चंडीगढ़ (Chandigarh) में हिमाचल एक एक शख्स से गन प्वाइंट (Gunpoint) पर लूट का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 48 में हुई इस वारदात के दौरान उससे पहले मारपीट की गई व उसके बाद उससे कैश व सामान लूटकर ले गए। ये घटना मोटर मार्केट में उस वक्त हुई जब वह शख्स हिमाचल से अपनी कार ठीक करवाने आया था। उसी दौरान उसके साथ ये वाक्या पेश आया। बाद में पीड़ित राजू ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। उसके बाद थाना-49 पुलिस ने राजू की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
लूटपाट करने वालों के हाथ में थी पिस्टल
चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) कब्जे में ली है, जिसमें गन प्वाइंट पर लूट करने वाले आरोपियों की कार दिखाई दे रही है। लूट का शिकार हुआ शख्स (Raju) राजू हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur In Himachal) का रहने वाला है, वह एक ड्राइवर है। वह अपनी गाड़ी को ठीक करवाने के लिए सेक्टर.48 की मोटर मार्केट में पहुंचा व अल सुबह होने के कारण वह कार में ही सो गया। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि कुछ देर बाद चार से पांच लोग आए और उसे पीटने लगे। आरोप है कि उनके हाथ में पिस्टल थी। उन्होंने उसके पास से 16ए000 रुपए कैश, स्टीरियो व बैटरी लूटी और चले गए।
सफेद रंग की कार दिखाई दे रही
पुलिस (Police) ने जो सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है, उसमें एक सफेद रंग की कार (Car) दिखाई दे रही है। पहले वो कार मार्केट के अंदर आती हुई, फिर कुछ देर बाद वारदात को अंजाम देकर बाहर की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
-अजय कुमार