-
Advertisement

अभी तक ये नहीं पता कि वे कहां पैदा हुए-पीएम मोदी पर अनिरुद्ध सिंह के बयान से मचा बवाल
Anirudh Singh Target PM Modi: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh)के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है। बीजेपी ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर दिए बयान पर अनिरुद्ध सिंह को घेरा है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पीएम जिस राज्य में जाते हैं वहीं के होने का दावा करते है। आजकल बिहार में चुनाव है और कह रहे कि उनका बचपन भी वहीं गुजरा है। वहीं पैदा हुए है। अभी तक ये नहीं पता कि वे कहां पैदा हुए है। बिहार में जाते हैं तो वहां के खाने की तारीफ करते है और हिमाचल आते हैं तो यहां की सेपू बड़ी पसंदीदा खाना बोलते है।
फेमस होने के लिए कांग्रेसी नेता PM के ख़िलाफ़ बोलते हैं
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में अब ख़ुद को दिखाने की एक होड़ मची है, इसलिए वह ऐसा बयान देते हैं, जिससे वे कांग्रेस आलाकमान की नज़र और चर्चा में आ जाए। पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके सेवाकाल में भारत का कद दुनिया में बहुत ऊंचा हुआ। उनके नेतृत्व में देश ने ऐतिहासिक तरक्की की है। दुनिया भर में उन्हें जो मान-सम्मान मिला है, वही उनके कद को बताने के लिए पर्याप्त है। इसलिए मशहूर होने के लिए कांग्रेस के नेताओं को उल्टी सीधी बातें बंद करनी चाहिए।
सीएम सुक्खू शर्मनाक बयान पर स्पष्टीकरण दें
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने अनिरुद्ध सिंह द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए पीएम पर अनर्गल बयानबाजी कर रही है। इससे हिमाचल प्रदेश की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है। बीजेपी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करती है कि वह अपने मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर स्पष्टीकरण दें और उन्हें अनुशासन में रखें। हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार की इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी। राकेश जम्वाल ने कहा किपीएम नरेंद्र मोदी के लिए पूरा भारत एक परिवार है, चाहे वह कश्मीर हो या कन्याकुमारी, गुजरात हो या हिमाचल। वह कांग्रेस की तरह क्षेत्रवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते। यही कारण है कि आज भारत के नक्शे से कांग्रेस गायब हो रही है और पीएम मोदी अपनी नीतियों और विकास कार्यों की बदौलत देशभर में जीत का परचम लहरा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, वहां भारत की संस्कृति, परंपराओं और हिमाचल के गौरवशाली इतिहास को सम्मान दिलाते हैं। वहीं, कांग्रेस के मंत्री ओछी राजनीति और संकुचित मानसिकता के चलते प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं, जो प्रदेश की जनता का भी अपमान है। कांग्रेस सरकार की यह घटिया राजनीति हिमाचल की छवि को नुकसान पहुंचा रही है।
संजू चौधरी