-
Advertisement
बीजेपी के वार पर नेगी का पलटवार; बोले- कोई अफसर ब्राजील नहीं गया
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बागवानों (Horticulturists) के पैसे से विदेश घूमने के बीजेपी के आरोप पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सोमवार को जबर्दस्त पलटवार किया। उन्होंने यहां कहा कि विपक्ष (Opposition) के पास तथ्य नहीं है। वे तथ्यहीन बात कर रहे हैं। वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम (World Bank Program) में विदेश के दौरे होने थे, लेकिन दो दौर के इस टूर का एक भी दौर नहीं हुआ। न तो अफसर ब्राजील (Brazil) जा सके और न बागवान।
आपको बता दें कि सेब को लेकर प्रदेश सरकार के टूर पर बीजेपी ने सरकार पर बागवानों के पैसे से घूमने का आरोप लगाया था। जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष तथ्यहीन बात कर रहा है। प्रदेश सरकार का ब्राजील का कोई टूर नहीं है। हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट के वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम के तहत प्रदेश से बाहरी देशों के दो टूर होने थे। इसमें पहले फेज में बागवानी विभाग के फील्ड अधिकारी (Field Officers) बाहरी देशों में जाने थे, जबकि दूसरे फेज में बागवानों का टूर होना था। लेकिन अभी तक अधिकारी भी नहीं जा पाए हैं। ऐसे में ब्राज़ील टूर की बात पूरी तरह से तथ्यहीन है।
वजन के हिसाब से सेब बेचने का मिला फायदा
सेब सीजन को लेकर बागवानी मंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार ने पहली बार प्रदेश में वजन के हिसाब से सेब बचने का नियम लागू किया और इसे फल मंडियों में सख्ती से लागू भी किया। उन्होंने कहा कि इसके चलते सेब और नाशपाती की फसलों में बागवानों को अच्छी अच्छे दाम (Better Value) मिल सके। उन्होंने कहा हालांकि सीजन इस साल देरी से शुरू हुआ है। ऐसे में अभी कुछ प्रतिशत और सेब बाजार में आना बाकी है।
जयराम पर पलटवार
कांग्रेस की जातिगत जनगणना (Cast Census) की मांग पर नेता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोप पर नेगी ने कहा कि 9 वर्षों से केंद्र में बीजेपी की सरकार है और देश को बांटने का सवाल तो बीजेपी से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय देश में घोषित इमरजेंसी (Emergency) जैसी स्थिति बन गई है। संविधान को इतना खतरा इससे पहले किसी सरकार में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता भी छीन ली गई है।