-
Advertisement
चंडीगढ़ गर्ल्स होस्टल मामला : शिमला का नाम जुड़ने पर हिमाचल पुलिस और सीआईडी जांच में जुटीं
शिमला। चंडीगढ़ (Chandigarh) की एक यूनिवर्सिटी (Univesity) में नहाते हुईं 60 छात्राओं का वीडियो वायरल (Video Viral) होने से हड़कंप मच गया है। इनमें से आठ छात्राओं ने खुदकुशी (Suicide) की कोशिश की है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब इस मामले में शिमला (Shimla) का नाम भी जोड़ा जा रहा है। इस मामले में आरोपी छात्रा (Accused Student) दावा कर रही है कि उसने वीडियो बनाकर शिमला में रहने वाले एक युवक को भेजे हैं। मामला गंभीर बनता जा रहा है। इस कारण हिमाचल पुलिस और सीआईडी (CID) की टीम अलर्ट हो गई है। जानकारी मिली है कि युवक शिमला के ढली का बाशिंदा है। इस मामले के संबंध में अभी तक अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। दरअसल अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी सफाई, कहा- हमारी जांच में नहीं मिला ऐसा कुछ
वहीं पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अभी शिमला में नहीं रह रहा है। चंडीगढ़ में विभिन्न यूनिवर्सिटीज हैं और इनमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बहुत से बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन बच्चों के अभिभावकों को अब चिंता सताने लगी है। यहां तक कई बच्चों के अभिभावक तो चंडीगढ़ के लिए निकल भी चुके हैं। वहीं इस संबंध में डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) का कहना है कि शिमला पुलिस के साथ चंडीगढ़ की पुलिस कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। वहीं इस मामले पर शिमला पुलिस अपने स्तर पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। यह आशंका तो जताई जा रही है कि आरोपी युवक शिमला का रहने वाला है मगर वह वर्तमान में किसी और जगह रहता है। इस मामले पर सीआईडी टीम भी अपने स्तर पर जांच में जुट चुकी है।