-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/12/sanjay-kundu-2-1.jpg)
Breaking:हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में नाइजीरियन से पकड़ी 30 करोड़ की हेरोइन
शिमला। हिमाचल (Himachal) में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए प्रदेश पुलिस अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में हिमाचल पुलिस ने छह किलोग्राम हेरोइन (Six kilograms of Heroin) पकड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 30 करोड़ रुपए है। इस बात का खुलासा डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया। उन्होंने नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़ने के लिए एसपी कुल्लू गौरव सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। डीजीपी ने कहा कि हिमाचल पुलिस नशे की जड़ों पर वार कर रही है और नशे का तस्करी से जुड़े लोगों को पकड़ने पर जोर दे रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal : शिमला में पकड़ी 4 किलो अफीम, Charas और नशीले कैप्सूल भी किए बरामद- चार धरे
बीती 30 जनवरी को भुंतर पुलिस ने दो स्थानीय लोगों से पारला भुंतर में 55 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। जब मामले की तफ्तीश की गई तो तार दिल्ली से जुड़े मिले। आगे की जांच के लिए कुल्लू पुलिस की टीम दिल्ली गई और वहां पर एक नाइजीरियन के कब्जे से करीब छह किलो हीरोइन बरामद की है। इस आरोपी को गिरफ्तार कर आज कुल्लू (Kullu) लाया जा रहा है।