-
Advertisement
हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा नाइजीरियन तस्कर, शिमला में करता था नशे की सप्लाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है। राजधानी में नशे का काला कारोबार करने वाले विदेशी मूल के व्यक्ति को गिरफ़्तार( Arrest)करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को चिट्टे की सप्लाई करने वाले नाइजीरियन मूल के एक तस्कर( Smuggler of Nigerian origin) को शिमला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस तस्कर को राजधानी में नशे की खेप सप्लाई करने का मास्टरमाइंड( Mastermind) माना जा रहा है। तस्कर का नाम एलेक्स बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवक की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत, कांगड़ा में कार-पिकअप भिड़े
यह ड्रग डीलर दिल्ली में चीनी जंक्शन के पास उत्तमनगर में रह रहा था और इसकी उम्र महज 23 साल है। पुलिस ने आरोपी के पास से 27.23 ग्राम चिट्टा भी पकड़ा है। डीएसपी कमल वर्मा ने कहा की ड्रग डीलर के बारे में जानकारी मिलने के बाद शिमला पुलिस हरकत में आई और एक टीम को दिल्ली भेजा गया। दिल्ली के उत्तमनगर में छापेमारी के दौरान पुलिस इस तस्कर को गिरफ्तार कर शिमला ले आई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस ड्रग डीलर की जानकारी पुलिस को मिली थी।
जाहिर है पुलिस ने दो दिन पहले तीन तस्कर पकड़े थे। पुलिस ने 24 अगस्त को शिमला के हीरानगर में एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे बिलासपुर के युवक 20 साल के गौरव से चिट्टा बरामद किया था। पुलिस ने जब इस युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने तस्करी के कई और राज खोले। उसने बताया कि बिलासपुर के ही एक लड़के ने उसे चिट्टा भेजा है। आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस में उक्त युवक को भी बिलासपुर से गिरफ्तार किया। इसके बाद से दिल्ली का सुराग हात लगा और कार्रवाई की गई ।