-
Advertisement
पुलिस कर्मी Corona Positive, थाना करना पड़ा Seal, पूरा स्टाफ क्वारंटाइन
बद्दी। हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिला स्थित रामशहर पुलिस थाना (Ramshahar Police Station) में शनिवार को एक कर्मचारी के कोरोना पाॅजिटिव (Corona positive) आने के बाद पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन (Staff quarantine) करने के साथ ही थाने को भी सील (Police station sealed) कर दिया गया है। थाने को अस्थायी रूप से पंचायत घर रामशहर में शिफ्ट कर दिया गया है। बस स्टैंड से थाने को जाने वाले मार्ग को भी आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। पॉजिटिव आए कर्मचारी को कोविड केयर सेंटर नौणी (Covid Care Center Nauni) भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : Corona Update: हिमाचल में आज कितने नए मामले, कितने हुए ठीक-जानिए
डीएसपी मानव वर्मा के मुताबिक थाने का काम सुचारू बनाए रखने के लिए बद्दी-नालागढ़ (Baddi-Nalagarh) से कर्मचारी बुलाए गए हैं। उधर,बीएमओ नालागढ़ डाॅ केडी जस्सल के मुताबिक पाॅजिटिव आए कर्मचारी के कांटेक्ट की डिटेल खंगाली जा रही है। उसके बाद 22 तारीख को सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर एहतियात के तौर पर ड्यूटी पर लगे स्टाफ के सैंपल (Sample) लेता रहता है, उसी में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।