-
Advertisement
Mask नहीं लगाया तो जब्त होगा पहचान पत्र, पुलिस थाने में होगा फिर कुछ ऐसा
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (SR Mardi) ने कहा कि मास्क लगाना सबके लिए जरूरी है। मास्क लगाना हमारी आदत होनी चाहिए। देखने में आया है कि कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। कुछ लगा तो रहे हैं, लेकिन सही ढंग से नहीं लगा रहे हैं। अब कल से पुलिस (Police) एक मुहिम शुरू करने जा रही है। जो लोग मास्क (Mask) नहीं लगाएंगे और मास्क सही ढंग से नहीं लगाएंगे उनका पहचान पत्र लेकर थाने में जमा किया जाएगा। लेागों को पहचान पत्र लेने के लिए थाने जाना पड़ेगा। थाने में ऐसे लोगों को आदर्श नागरिक बनने के बारे में सीख दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: तीन मई के बाद लॉकडाउन को लेकर Jai Ram ने कह दी बड़ी बात-आप भी जाने
डीजीपी (DGP) ने कहा कि पिछले चार दिन से हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) का कोई नया मामला नहीं है। अभी 10 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 25 मरीजों को छुट्टी हो चुकी है। हिमाचल के लिए यह अच्छी खबर है। उम्मीद है कि चार पांच दिन में एक्टिव मामलों का आंकड़ा सिग्नल डिजीट में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से हजारों लोग हिमाचल पहुंच रहे हैं। इन लोगों को क्वारंटाइन(Quarantine) में रहना जरूरी होगा। साथ ही आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करनी होगी।
यह भी पढ़ें: जसूर व नूरपुर पहुंचे पड़ोसी राज्य Punjab से व्यापारी, प्रशासन ने वापस भेजे
सही जानकारी देनी होगी। अगर कोई गलत जानकारी देता है और बाद में पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो गज सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही है। हमें इसे मानना होगा। क्योंकि कोरोना का यह दौर जल्दी समाप्त होने वाला नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने भी यह बात कही है। इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। सरकार द्वारा जारी निर्देशों को मानना होगा।