-
Advertisement
Himachal Politics : बागी राजेंद्र राणा ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Rajinder Rana : चंडीगढ। कांग्रेस से बगावत करने वाले राजेंद्र राणा (Rajinder Rana) ने हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि राजेंद्र राणा के इस्तीफे से ठीक पहले कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुधीर शर्मा को एआईसीसी के सचिव पद से हटा दिया है। इस्तीफा देते हुए राणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि- ‘मैं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूँ। वा सोने को वारिए जा से टूटे कान।’
मैं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूँ।
वा सोने को वारिए जा से टूटे कान। @kharge @kcvenugopalmp @ShuklaRajiv @virbhadrasingh pic.twitter.com/QJAzW7ECjX
— Rajinder Rana (@Rajinderrana999) March 6, 2024
राजेंद्र राणा सहित छह ने बीते दिनों राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद कांग्रेस ने इन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में अयोग्य ठहराने की स्पीकर से अपील की थी। उसी के अनुरूप इनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई।
-रविंद्र