- Advertisement -
जब नेताओं की जुबान फिसलने लगे, एक दूसरे के खिलाफ अनाप- शनाप बयानबाजी करने लगने तो समझों चुनाव आ गए हैं। चार साल तक खामोश बैठने वाले नेता अचानक चुनावी दौर में अपना मुंह जब खोलते है तो पता ही नहीं चलता कि क्या कह रहे हैं। हिमाचल में भी यही सब हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बनाम सीएम जयराम की तनातनी सबके सामने हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की जुबान कई बार फिसल चुकी है। उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह भी रोहड़ू में अपनी धमक दिखा चुके हैं। हां गाहे- बगाहे दूसरे नेता भी चर्चा में रहने के लिए कुछ ना कुछ बोल जाते हैं। चलिए इन सब के बीच प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर की बात करते हैं। वैसे तो वो तीखी बयान बाजी नहीं करते हैं पर आज उन्होंने कांग्रेसी नेताओं की तुलना डोहरू मंडलियों से कर डाली है। उनका कहना था कांग्रेस का हाल भी कुछ डोहरू मंडलियों की तरह है। उनका हर अपना अलग छत्र निकालकर जगह-जगह अपना चुनावी घोषणा पत्र जनता में बांट रहा है। पहले सुनते हैं कि मंत्री जी ने क्या कहा ….
- Advertisement -