-
Advertisement
पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
धर्मशाला। बहुतकनीकी संस्थानों (Polytechnic) में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of Technical Education) बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा करवाने जा रहा है। यह प्रवेश परीक्षा 20 जून को होगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने कहा कि राजकीय बहुतकनीकी और निजी बहुतकनीकी में प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश परीक्षा (entrance examination) अर्थात पैट का आयोजन 20 जून सुबह दस से एक बजे तक किया जा रहा है। इसके अलावा तीसरे समेस्टर के लिए प्रवेश परीक्षा अर्थात लीट का आयोजन 10 जून को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म (Online exam form) अप्रैल अथवा मई में भरी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इन तिथियों के बारे में बोर्ड अलग से सूचना जारी करेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group