-
Advertisement
केंद्रीय विश्वविद्यालय 11 सितंबर से लेगा 23 विषयों की पीजी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (HPCU) 11 सितंबर से पीजी कोर्सों (PG Course) के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा। देश भर में 11 सितंबर को होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ और जम्मू सहित देश भर में 14 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए गए हैं। इसके अलावा हिमाचल के विभिन्न जिलों में भी प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 23 विषयों के लिए होगी। हर विषय में 33 सीटें रहेंगी। सीयू (CU) के पास इस प्रवेश परीक्षा के लिए 12 हजार के करीब आवेदन पहुंचे हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: PGDCA और DCA-DTP प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें पूरी डिटेल
इसके अलावा शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, ऊना, पालमपुर, धर्मशाला, देहरा, शाहपुर और चंबा जिला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि पीजी कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा देश भर में बनाए गए विभिन्न केंद्रों में होगी। दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश भर में भी केंद्रों की स्थापना की गई है। इस परीक्षा में 12 हजार के करीब अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें:एचपीयू ने जारी किया पीजी के लिए प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल, जाने कब से हो रही शुरू
13 सितंबर से शुरू होंगी पीजी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 13 सितंबर से शुरू हो रहीं पीजी परीक्षाओं के लिए एचपीयू (HPU) ने प्रदेशभर में 44 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एचपीयू प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए किसी भी केंद्र में अपीयर होने की सुविधा देने का फैसला लिया है। कोविड-19 के कारण बनीं परिस्थितियों को देखते हुए विवि ने डिग्री व डिप्लोमा कैंपस बेस्ड कोर्सिज (Degree and Diploma Campus Based Courses) को छोड़कर अन्य सभी कोर्सिज की परीक्षाएं घरों के नजदीक बने परीक्षा केंद्रों में देने की सुविधा भी छात्रों को दी है। इसको लेकर छात्रों की जानकारी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर और इसके क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में चल रहे कैंपस बेस्ड कोर्सिज की परीक्षाओं के लिए संबंधित कैंपस में ही परीक्षा केंद्र बनाने होंगे। अन्य पीजी कोर्स की परीक्षाएं विद्यार्थी घरों के नजदीक केंद्र पर दे सकेंगे। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र बदलने को आवेदन कर सकते है। छात्रों द्वारा पहल बार केंद्र बदलने पर कोई फीस नहीं वसूली जाएगी, जबकि दूसरी बार परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन करने वालों को तय फीस चुकानी होगी। विवि प्रशासन ने डिग्री व डिप्लोमा के कैंपस बेस्ड कोर्सिज की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। बीए एलएलबी कोर्स की परीक्षाएं भी वहीं होंगी, जहां पर कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं। छात्र सेंटर की सूची वेबसाइट पर देख सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group