-
Advertisement
Live: हिमाचल की सुख सरकार का बजट- 30 हजार सरकारी नौकरियां, शराब की बोतल पर लगेगा 10 रुपए काउ-सेस
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) विधानसभा में अपना पहला बजट (First Budget) पेश कर रहे हैं। सीएम ने बजट भाषण की शुरुआत में ही हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में कई बड़े ऐलान कर दिए है। सुक्खू सरकार का पहला बजट ग्रीन हिमाचल की तरफ है।
- सीएम ने कहा व्यवस्था परिवर्तन के बिना समृद्ध हिमाचल की कल्पना करना संभव नहीं है। हिमाचल की विकास दर इस वर्ष 6.4 फीसदी रहेगी। सरकार 31मार्च 2026 तक हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाएगी । हर ज़िला में 2 पंचायतें ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित होगी
- प्रदेश के युवाओं को 200 किलोवाट से 2 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन के लिए 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।
- प्रदेश में अलग अलग मार्ग ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित होंगे । ई वाहन क्षेत्र में हिमाचल के युवाओं के लिए इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए 50 लाख की सब्सिडी देगी सरकार। चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाले युवाओं को भी 50 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार।
- कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान। इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाए जाएंगे. वॉटर स्पोर्ट्स, आइस स्क्रैटिंग, यॉर्ट बनाए जाएंगे।
- एचआरटीसी में 1500 डीजल बसें चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा
- परवाणू -नालागढ़-ऊना हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला- बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कौरिडेर के तौर पर विकसित किया जाएगा
- सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन सुविधा मिलेगी। 50 करोड़ का प्रावधान। 500 करोड़ की भी जरूरत हुई तो देंगे।हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की स्थापना की घोषणा।
- शिक्षकों के खाली पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा। हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा। 40 हजार डेस्क इस साल स्कूलों में दिए जाएंगे।
- महिलाओं को 1500 रुपए की गारंटी चरणबद्ध तरीके से लागू होगी। पहले वर्ष 2 लाख,31 हजार महिलाओं को पेंशन देने की घोषणा की गई है।इस पर 416 करोड़ रूपए प्रति वर्ष खर्च होंगे।
- सभी विधवाओं और दिव्यागों की पेंशन में आयु सीमा को खत्म करने की घोषणा।40 हजार नए पात्र लोगों को दी जाएगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन।
- सुख आश्रय योजना को भी बजट में शामिल किया गया , मुख्यमंत्री विधवा व एकल नारी आवास योजना की घोषणा, 7 हजार महिलाओं को डेढ़ लाख रुपये की घोषणा। बिजली पानी सुविधा भी सरकार देगी।
- 20 हजार विद्यार्थियों को ई स्कूटी के लिए 25 हजार रुपये की सब्सिडी की घोषणा। गरीब परिवारों के बच्चों को तकनीकी कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी। मुख्यमंत्री गरीब छात्र तकनीकी शिक्षा योजना शुरू होगी।
- हिम् गंगा योजना आरम्भ करने की घोषणा, इसके तहत किसानों को दूध की सही कीमत दिलाएगी सरकार,इस योजना पर 500 करोड़ खर्च करेगी सरकार, शुरूआत में कुछ क्षेत्रों में पायलट आधार पर शुरू होगी योजना
- मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए विस्तृत योजना बनाएगी सरकार,तालाब बनाने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार
- नवगठित पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ की घोषणा, 164 पंचायत सचिव के पद भरने की घोषणा
- मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाकर 240 रुपए और जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ी 294 रुपए करने का ऐलान।
- बागवानी नीति लाएगी प्रदेश सरकार अभी तक हिमाचल में कोई बागवानी नीति नहीं
- पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय की घोषणा, ज़िला परिषद अध्यक्ष को अब 20,000 , उपाध्यक्ष को 15,000 मानदेय,सदस्यों को 500 रुपए प्रति बैठक मानदेय
- मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा, 50,000 के ऋण पर अब लगेगा केवल एक फीसदी ब्याज
- महापौर को 20,000 व उपमहापौर को 15,000 मानदेय,पार्षद को 7000 और नगरपरिषद अध्यक्ष को 8500 मानदेय की घोषणा
- राजीव गांधी स्वरोजगार योजना शुरू करने की घोषणा,टैक्सी को डीजल से इलेक्ट्रिक में बदलने पर कुल खर्च का 50 प्रतिशत उपदान देगी सरकार
- शीघ्र नई उद्योग निवेश नीति लाने की घोषणा, 20,000 करोड़ का निजी निवेश लेन का प्रयास करेगी सरकार
- 2023-24 में 500 रूटों पर ई वहान परमिट देगी सरकार, 10 करोड़ की लागत से हमीरपुर में बस पोर्ट बनेगा
- मुख्यमंत्री ग्रीन कवर मिशन की घोषणा,इसके तहत खाली पहाड़ियों पर पौधरोपण होगा ताकि ग्रीन कवर दिखे
- ई आफिस से जुड़ेंगे पहली जुलाई से प्रदेश सरकार के सचिवालय के सभी कार्यालय, डीसी आफिस और सभी निदेशालय भी ई आफिस से जुड़ेंगे
- बेटियों के लिए हिमाचल लैंड सीलिंग एक्ट में परिवर्तन होगा, नई आबकरी नीति से सोलन में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, शिमला में 40 प्रतिशत की वृद्धि
- जीएसटी मुआवजे घाटे को कम करने के लिए नई योजना शुरू की जाएगी , शराब की बोतल पर 10 रुपए दुग्ध टैक्स लगाने की घोषणा, इससे 100 करोड़ की आय होगी
- हिमाचल उत्सव का हर साल आयोजन होगा, ताकि देश व विदेश से पर्यटकों को हिमाचल की ओर आकर्षित किया जा सके
- बागवानी किसानों को सीएम सुक्खू का तोहफा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन व्यवस्था होगी।
- एमएलए ऐच्छिक निधि 13लाख की, 25000 फंक्शनल पद भरने की भरने की घोषणा, कुल 30,000 पद भरेंगे एमएलए क्षेत्र विकास निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.10 करोड़ की 2023-24 से, निधि में 10 लाख की बढ़ोतरी
- आंगनबाड़ी वर्कर्स को अब मिलेंगे 9500, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को 6000 मिलेगा। आंगनबाड़ी सहायिका को 4200 और आशा वर्कर को अब 4200 प्रतिमाह मिलेंगे
Tags