-
Advertisement
पंचायत, शहरी निकाय चुनाव: Election Commission ने तैनात किए 45 पर्यवेक्षक, सूची जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग (State Election Commission) ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकाय चुनावों पर नजर रखने के लिए 45 पर्यवेक्षकों (Observers) की तैनाती की है। आयोग ने इस संबंध में पर्यवेक्षकों के नामों की सूची भी जारी कर दी है। आयोग की इस सूची के अनुसार बिलासपुर में बिलासपुर (Bilaspur) सदर नगर परिषद और श्रीनयनादेवी जी की पर्यवेक्षक कृतिका कुलहारी 9418194948, घुमारवीं एमसी और तलाई एनपी डा. विक्रम महाजन 94189253 हैं। जिला चंबा एमसी अश्वनी कुमार चौधरी 9418058601, डलहौजी एमसी और च्वारी एनपी डा. विशाल शर्मा 9459928848, तीसा सलूनी रघुराम 9417553072, भरमौर राजीव कुमार 9418086008 पर्यवेक्षक हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने जारी की टूटू व चौपाल ब्लॉक को छोड़ Shimla जिला की पंचायत प्रधान चुनाव की अधिसूचना
हमीरपुर एमसी सुजानपुर एनपी आशुतोष गर्ग 8894935814, नदौन और भोटा एनपी सतीष कुमार 9418000701, बमसन और भोरंज कृष्ण चंद 9459218995, कुल्लू एमसी और भूंतर एनपी नीरज कुमार 9418494100, मनाली एमसी अनुपम कश्यप 9418021032, बंजार एनपी दिनेश शर्मा 9418166585, आनी और निरमंड अनीश कुमार शर्मा 9418470550 की तैनाती की है। कागड़ा पपरोला एनपी सुनयना शर्मा 7018274625, कांगड़ा एमसी केके सरोच, भवारना और लंबगांव पंकज शर्मा-2, 8219320319, 9418300567, देहरा और ज्वालामुखी एनपी अनुपम कुमार 94184370002, ज्वाली एनपी अमित शर्मा 9418040081 लगाए हैं। नूरपुर एमसी दीप्ति मंडोत्रा 9805090066, नगरोटा बगवां एमसी विजय कुमार1- 9816442637, शाहपुर एनपी पाटिल नितिम कुंडालिक 9410992169 को लगाया है। मंडी सिराज और बालीचौकी मोहन दत्त 9418042880, सरकाघाट एमसी नरेंद्र प्रकाश 9418650524, जोगिंद्रनगर एनपी सतीश कुमार नेगी 9418067585, रिवालसर एनपी हरिकेश मीणा 9816843333, करसोग एनपी विवेक कुमार 7018450500, सुंदरनगर और नेरचौक एमसी भूपेंद्र कुमार 9418478957 लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: खन्ना बोले- Panchayat Election वर्ष 2022 का सेमीफाइनल, जयराम सरकार को सौ में से सौ नंबर
सिरमौर नाहन एमसी डीके रत्न 9418560960 लगाए हैं। पांवटा साहिब एमसी सरोज भाई पटेल 9418821666, राजगढ़ एनपी नरेंद्र कुमार 9418016747, ऊना गगरेट और दौलतपुर चौक एनपी मृत्यंजय माधव 9418927093 को लगाया है। ऊना एमसी और मैहतपुर एनपी आबिद हुसैन सादिक 7018528289, संतोखगढ़ और टाहलीवाल एनपी अक्षय सूद, सोलन कंडाघाट मनमोहन शर्मा 9418074123, सोलन अर्की एनपी हेमिस नेगी 9418116667, नालागढ़ और बद्दी एमसी रूपाली ठाकुर 9816020021, परवाणू एमसी टाशी संडूप 8219740801 लगाए हैं।
लाहुल स्पीति काजा चमन लाल 9418461650, किन्नौर कल्पा और पूह अरिंदम चौधरी 90052061, निचार सन्नी शर्मा 9459742820, शिमला सुन्नी एनपी अश्वनी कुमार शर्मा 9418075566, ठियोग एमसी नारकंडा एनपी नीरज गुप्ता 9418181160, रामपुर एमसी एचके गुप्ता 9418218969, चौपाल एनपी हितेंद्र कुमार शर्मा 9418459858, कोटखाई और जुब्बल एनपी अश्वनी कुमार वर्मा 9418452035, रोहड़ू एमसी जगविंद्र दुल्टा 8894601001 लगाए हैं।