-
Advertisement
कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 4 फीसदी डीए, 28 को मिलेगी सैलरी-पेंशन -अधिसूचना जारी
DA Salary Pension Notification: हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनरों ( Employees and Pensioners) को अक्टूबर माह की सैलरी-पेंशन (Salary-Pension)के साथ 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता( DA) मिलेगा। इसे लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस देवेश कुमार ने इस संबंध में आज नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दी हैं। इसके अलावा सैलरी और पेंशन 28 अक्टूबर को देने संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी हुई हैं। सुक्खू सरकार( Sukhu Government) ने पहली तारीख के बजाय 28 को इसलिए सैलरी-पेंशन देने का फैसला लिया है, ताकि सभी कर्मचारियों व पेंशनर की दिवाली अच्छी बीते।
विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत कर्मचारियों और पेंशनर ( Employees and Pensioners)को 1-1-2023 से देय 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इससे 1.80 लाख कर्मचारी और 1.70 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे। इससे आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकारी कोष पर 600 करोड़ का भार पड़ेगा। कर्मचारी बीते लंबे वक्त से बकाया डीए की मांग भी कर रहे थे। सीएम सुक्खू (CM Sukhu)ने दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को सैलरी और पेंशन के साथ 4 फीसदी डीए की किश्त देने का ऐलान किया था। इसकी भी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
4 फीसदी डीए की किस्त मिलने से हिमाचल के कर्मचारियों का डीए अब 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। लेकिन अभी भी 11 फीसदी डीए बकाया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आज ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी हो गया है।