-
Advertisement
हिमाचल सरकार तीन साल पूरे होने पर मंडी में मनाएगी जश्न, सीएम सुक्खू ने बीजेपी को लेकर कही बड़ी बात
CM Sukhwinder Singh Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में लिफ्ट के समीप ‘हिमाचल हाट’ की आधारशिला रखी। इसके बाद सीएम सुक्खू कहा कि 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पांच गुटों में बंटी हुई है और यह बात जगजाहिर है। बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही हैं, उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तनाव में हैं, हर दिन बयान देते हैं। वे जिस एक्साइज़ पॉलिसी की बात कर रहे हैं, उसमें कांग्रेस सरकार में राज्य सरकार के लिए ज़्यादा राजस्व अर्जित किया गया है।
हिमाचल प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस सरकार के तीन साल 11 दिसंबर को पूरे होने जा रहे हैं। @SukhuSukhvinder @pratibhasinghmp @Agnihotriinc @VikramadityaINC @KSRathoreINC #shimla #cmsukhu #congress #3year #congress #himachalpradesh pic.twitter.com/PncysTP0jo
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 12, 2025
बीजेपी के पांचों गुटों में बहुत तनाव चल रहा है
सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। मंडी में अनुराग ठाकुर के बाद नारे लगे, तो जयराम ठाकुर बिके हुए गुट के पास सुजानपुर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पांचों गुटों में बहुत तनाव चल रहा है। इसमें अनुराग गुट, नड्डा गुट, जयराम गुट, बिका हुआ गुट व ध्वाला गुट शामिल हैं। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में लोकतंत्र को बेचने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस का और रिपीट करवाया और दोबारा 40 सीट पर पहुंचा दिया।
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के केजरीवाल मॉडल परकहा उनको क्या जवाब दूं .. उनको जो पढ़ा कर भेजते हैं वो बोलते हैं…..@SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp @Agnihotriinc @Rajinderrana999 @Inder_dutt @pratibhasinghmp #shimla #hamirpur pic.twitter.com/SBjYWtpf9j
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 12, 2025
जल्द ही 60 अतिरिक्त फूड वैन वितरित करने की योजना
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों का हिम ईरा ब्रांड के तहत विपणन द्वारा सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, कि इन उत्पादों की बिक्री से स्वयं सहायता समूहों को पहले ही 25 लाख रुपये की आय हो चुकी है, जिसके आने वाले समय में काफी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को फूड वैन भी उपलब्ध करवाई हैं, जिससे उन्हें लगभग 50,000 रुपये प्रति माह की आय हो रही है, और जल्द ही 60 अतिरिक्त फूड वैन वितरित करने की योजना है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शिमला में लोगों के लिए सुविधाओं के उन्नयन के दृष्टिगत काम कर रही है, जिसमें विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए 145 करोड़ रुपये की लागत से एक यूटिलिटी डक्ट का निर्माण भी शामिल है।
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
