-
Advertisement
हिमाचल हाईकोर्ट ने बदले न्यायिक अधिकारी, प्रियंका देवी को अंब से शिलाई भेजा
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (Himachal High Court) ने गुरुवार को 4 न्यायिक अधिकारियों के तबादला (Transfer) आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा को सोलन से स्थानांतरित कर सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल अकैडमी शिमला में लगाया गया है। वहीं, सपना पांडे जो सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश जुडिशल एकेडमी में कार्य कर रही थीं, उन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर सोलन में तैनात किया गया है। सिविल जज कुलदीप शर्मा को शिलाई से स्थानांतरित कर अंब में लगाया गया है। सिविल जज प्रियंका देवी को अंब से स्थानन्तरित कर शिलाई में लगाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page