-
Advertisement
राष्ट्रीय आइस हॉकी के पुरुष वर्ग में हिमाचल बाहर, आईटीबीपी फाइनल में
रंजीत लाहुली/काजा। काजा में चल रही राष्ट्रीय आइस हॉकी टूर्नामेंट (National Ice Hockey Tournament) से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बाहर हो गया है। सोमवार को हुए पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश को लद्दाख (Ladakh) ने 2-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। उधर, पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आईटीबीपी (ITBP) ने आर्मी को रोचक मुकाबले में सडन डेथ में 3-2 से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली। लद्दाख और हिमाचल के बीच मुकाबला करीब एकतरफा रहा। लद्दाख ने शुरू से ही हिमाचल पर दबाव बनाए रखा और 6-2 से जीत हासिल की। फाइनल में अब लद्दाख का मुकाबला आईटीबीपी के साथ होगा।
सडन डेथ में जीती आईटीबीपी
पहले सेमीफाइनल में आर्मी (Indian Army) पहले दो गोल से आगे थी। उसके बाद आईटीबीपी ने वापसी करते हुए मैच में बराबरी कर ली। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल के साथ बराबरी पर रहीं। आखिर में दोनों टीमों को पांच मिनट का समय दिया गया और कहा कि जो टीम पहले गोल करेगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। इस तरह से आईटीबीपी ने एक गोल कर मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़े:नेशनल आइस हॉकी में हिमाचल की पुरुष टीम ने राजस्थान को 27-0 से रौंदा
महिला वर्ग में हिमाचल ने तेलंगाना को हराया
महिला वर्ग (Women Catagory) में लद्दाख ने राजस्थान को 9-0 से हराया। दूसरे मैच में हिमाचल ने तेलंगाना पर 4-0 से जीत हासिल की। एक अन्य मुकाबले में आईटीबीपी ने राजस्थान को 8-0 से रौंद दिया।