-
Advertisement
HPPSC Exam 2024 : लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए अपडेट, यहां करें चेक
लेक्चरर (School-New) बनने का सपना देख रहे हिमाचल के कई अभ्यर्थियों के लिए यह खबर काम की है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेक्चरर (स्कूल-न्यू) के पदों पर स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) और विषय योग्यता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। लेक्चरर स्कूल-न्यू की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी, आधिकारिक वेबसाइट- hppsc.hp.gov.in. के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
8 से 17 जून तक होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
बता दें, 8 जून, 2024 से प्रदेश भर में लेक्चरर स्कूल-न्यू के पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय योग्यता परीक्षा आयोजित होगी जो, 17 जून तक आयोजित होगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए किसी भी अधिसूचना पर दिए गए टेलीफोन नंबर पर आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। लेक्चरर के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 08 से 17 जून, तक आयोजित होगी। इंग्लिश, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और इतिहास सहित विभिन्न विषयों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – hppsc.hp.gov.in.पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर लेक्चरर (स्कूल-न्यू) के पदों के लिए स्क्रीनिंग और विषय योग्यता परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन आईडी दर्ज करें।
इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।