-
Advertisement
हिमाचल में दसवीं-जमा दो की परीक्षाओं की बदली तारीख,सरकार ने दिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBose) द्वारा संचालित की जाने वाली दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं अब 20 अप्रैल (April 20) से शुरू होंगी। पहले ये चार मई से होनी तय हुई थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को प्रदेश सरकार ने पहले वाले शेडयूल को बदलने के निर्देश जारी किए हैं। सीबीएसई ने चार मई से देशभर में दसवीं व बारहवीं कक्षा (Class X and 12) की वार्षिक परीक्षाएं लेने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: Himachal : पहली से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, पर ये छात्र नहीं आ सकेंगे School- निर्देश जारी
इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने भी सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर चार मई से परीक्षाएं लेने का शेडयूल जारी कर दिया था। इसे लेकर शिक्षक संघ ने मई में परीक्षाएं करवाने पर आपत्ति दर्ज की,उन्होंने अप्रैल में परीक्षाएं करवाने का आग्रह किया। उन्होंने दलील दी थी कि चार मई का समय दूर हो जाएगा,अगले सत्र में देरी हो जाएगी। इसके बाद ही सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं का शेडयूल बदलने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि दो-तीन दिनों के भीतर बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examinations) की रूपरेखा तय कर ली जाएगी।