- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education)ने मंगलवार को सत्र 2020-21 की 8वीं 10वीं एवं जमा दो की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं (board exam) की प्रस्तावित डेटशीट (Date Sheets) जारी की है। इस बाबत बोर्ड ने सुझाव व आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं। इसे बोर्ड को 10 फरवरी तक ई-मेल के माध्यम से भेजा जा सकता है। यह जानकारी हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्तावित डेटशीट छात्र, अध्यापक, अविभावक वर्ग व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध वर्ग से सुझाव प्राप्त करने के उददेश्य से बोर्ड की वेबसाइट (www.hpbose.org) पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित दिनांक सूचियों के संबंध में वे अपने सुझाव या आपतियां बोर्ड की ई-मेल आईडी (E-mail Id) [email protected] पर दिनांक 10 फरवरी, 2021 तक भेज सकते हैं। प्रस्तावित दिनाक सूचियों के अनुसार परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी।
एसओएस की 8वीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 5 मई 2021 को शुरू होंगी। वहीं, 10वीं श्रेणी के नियमित व एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 5 मई से आयोजित होंगी। ये परीक्षाएं 20 मई को समाप्त होंगी। इसके अलावा जमा दो के नियमित व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 4 मई 2021 से 29 मई 2021 के बीच होंगी। इसमें 12 विषयों के प्रश्नपत्रों को ए, बी व सी सीरीज में वितरित किया जाएगा। ये परीक्षाएं सांध्यकालीन सत्र में होंगी। जबकि आठवीं व दसवीं की परीक्षाएं प्रातःकालीन सत्र में आयोजित की जा रही हैं। दसवीं की परीक्षा के अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिक व संस्कृत विषयों के प्रश्नपत्र भी सीरीज में होंगे। आपत्तियों व सुझावों के निपटारे के बाद डेटशीट को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा।
- Advertisement -